शिकोहाबाद । न्यू नारायन स्कूल शिकोहाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जलवा बिखेरा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी एकता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रबंधक राघव तथा स्वरूप माथुर रही कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य बीना यादव ने की संचालन स्कूल की शिक्षिका अरुणा वशिष्ठ ने किया। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुई इसके उपरांत स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना परी डांस उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य कव्वाली फैंसी ड्रेस कथक नृत्य बेटी बचाओ नाटक गरबा नृत्य दुर्गा पूजा डांस आदि प्रस्तुत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एकता सिंह ने कहा कि आज के यह बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हुआ है काबिल की तारीफ है इस मौके पर श्रीमती बिंदु सक्सेना श्रीमती आशा पालीवाल सीमा जादौन बृजेश चैहान वर्षा चतुर्वेदी तनु जैन कामिनी श्रीवास्तव सौरभ कालिया कंचन कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई बच्चों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया ।