Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश अंडर-16 महिला टूर्नामेंट में सुहागनगरी की सोनम ने किया जनपद का नाम रोशन

उत्तर प्रदेश अंडर-16 महिला टूर्नामेंट में सुहागनगरी की सोनम ने किया जनपद का नाम रोशन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अंडर-16 महिला क्रिकेट टीम में फिरोजाबाद की सोनम यादव ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत विदर्भा को हराया।
बीसीआई क्रिकेट कोच विकास पालीवाल ने बताया कि अंडर-16 महिला जोनल रायपुर में खेली जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश अंडर सिक्सटीन की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उत्तर प्रदेश की टीम में 45 ओवर के मैच में विदर्भा को 77 रन पर आउट कर दिया जिसमें फिरोजाबाद की 13 वर्षीय सोनम यादव ने 9 ओवर में 4 मेडन 15 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिसमें बूमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। उसके शानदार प्रदर्शन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, सचिव केशव लहरी, नीलमणि चतुर्वेदी, शिव कांत शर्मा, राजेश यादव, रवि यादव, स्टेडियम कोच निशांत खरे, यादवेंद्र यादव, मिथुन उपाध्याय, अभिषेक गौतम, विनय कांत शर्मा, पवन शर्मा आदि ने उसके प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।