Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीडीएम काॅलेज में देश भक्ति काव्यपाठ प्रतियोगिता हुई आयोजित  

डीडीएम काॅलेज में देश भक्ति काव्यपाठ प्रतियोगिता हुई आयोजित  

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में देश-भक्ति काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत ओजपूर्ण कविता पाठकर सभी को भावुक एवं उत्साहित कर दिया।
कार्यक्रम में छात्रा प्रतीक्षा लहरी ने शहीद की शहादत को केन्द्र में रखते हुए उसके पारिवारिक सदस्यों की मनः स्थिति को चित्रात्मक शैली में उजागर करते हुए मानवीय संवेदनाओं को झकझोर दिया। इसके अतिरिक्त गरिमा शंखवार ने पुलवामा अटैक पर अपने शब्दों को स्वरबद्ध कर सुन्दर कविता पढ़ी। सुषमा राठौर, साक्षी मिश्रा ने भी देश के प्रति प्रेम शहीदों का बलिदान एवं देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के उद्देश्य से मण्डित स्वरचित काव्य पाठ किया। साथ ही मनोविज्ञान विभाग के प्रयोगशाला सहायक इंद्रपाल सिंह ने ‘‘है प्रीत सदा की रीत यहाँ……’’ गीत की सस्वर मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने देश व समाज के विकास को ध्यान में रखते हुए ‘‘अन्न भण्डारण’’ जैसी चलायी जा रही मुहिम के तत्वावधान में समस्त छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ को शपथ दिलायी एवं जागरूक किया, और कहा कि ‘‘उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाये नाली में’’ इन्ही शब्दों के साथ उनका मानना है कि समाज का प्रत्येक वर्ग, प्राणी, समुदाय स्वस्थ रहेगा व सम्पन्न रहेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डा. अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर सचिव विजय शर्मा, मयंक शर्मा, डा. शालिनी सिंह, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. शालिनी मिश्रा, डा. ममता अग्रवाल, डा. निधि गुप्ता, डा. अर्चना अग्रवाल, स्वेता अग्रवाल, प्रीति सिंह, अनुज अग्रवाल सहित दाऊदयाल महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।