घाटमपुर, कानपुर: सिराजी। राष्ट्र का 71 वां गणतंत्र दिवस तहसील क्षेत्र में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शासकीय एवं अर्ध शासकीय भवनों पर ध्वजारोहण कर संविधान की रक्षा की शपथ ली गई तथा वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश हित में कार्य करने का आवाहन किया। विद्यालयों व महाविद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की जानकारी देते हुए देश के संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलवाई गई। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर राष्ट्रीय पर्व मनाया तथा इस मौके पर जगह-जगह मिष्ठान वितरण किया गया। सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय प्रांगण में सिविल जज रामगोपाल यादव ने ध्वजारोहण किया, बार एसोसिएशन कैंपस में बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी द्वारा झंडारोहण किया गया। इसी प्रकार तहसील कैंम्पस में तहसीलदार विजय कुमार यादव ने झंडा फहराया। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने झंडारोहण के बाद संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई। नगर पालिका परिषद कार्यालय में वरिष्ठ सभासद ज्ञान सिंह सचान द्वारा झंडारोहण किया गया। खंड विकास कार्यालय में बीडीओ श्याम नारायण सिंह ने झंडारोहण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र द्वारा झंडारोहण किया गया। पुरुषोत्तम श्रीराम पीजी कॉलेज नंदना में चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया द्वारा झंडारोहण किया गया। नौरंगा स्थित बिपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज में प्रबंधक गोरेलाल सविता द्वारा झंडारोहण किया गया, राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रामरानी पालीवाल, आरडी इंटर कॉलेज में प्रबंधक पुष्पा खरे, द्वारा झंडारोहण किया गया। मदरसा फरजन्द तालीम में वयोवृद्ध महिला आमना बेगम द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके बाद बच्चों, छात्र छात्राओं ने राष्ट्र एवं देशभक्त के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल मदरसा प्रबंधक द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।