Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बजट के खिलाफ एलआईसी अधिकारियों ने की जमकर नारेबाजी

बजट के खिलाफ एलआईसी अधिकारियों ने की जमकर नारेबाजी

घाटमपुर, कानपुरः सिराजी। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से असंतुष्ट भारतीय जीवन बीमा अधिकारियों कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की नीतियों के विरोध में भारतीय जीवन बीमा कर्मचारी भी सड़कों पर आ गए हैं। सोमवार दोपहर एलआईसी कर्मचारियों अधिकारियों ने कस्बे के मूसानगर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा कार्यालय के बाहर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।भारतीय जीवन बीमा के अधिकारियों का कहना है कि सरकार के बजट में लिए गए फैसले जिसमें एलआईसी के 70 हजार करोड़ आईपीओ लाचं करने की घोषणा की गई है। इस जनविरोधी फैसले का विरोध करने के लिए एलआईसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक संयुक्त मोर्चे का गठन किया है। एलआईसी कर्मियों ने जनता के धन के दुरुपयोग को देखते हुए आज भोजन अवकाश पर एलआईसी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रचार सचिव मनीष त्रिपाठी ने एलआईसी के आईपीओ जारी करने के विरोध में 4 फरवरी को 1 घंटे के लिए कार्यालय बहिर्गमन की चेतावनी दी है। आज प्रदर्शन में मुख्य रूप से शाखा कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी व विकास अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से शाखा सचिव संजय शुक्ला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष सचिन कुमार मंजू माचीवाल सावित्री देवी बिन्नी श्रीवास्तव प्रकाश श्रीवास्तव अतुल राजेंद्र कुमार आदि क्लास वन फेडरेशन के साथी सुधीर कुमार नून मधु तिवारी संजय कुमार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।