शिकोहाबाद। कहते है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। अगर मन में सच्ची लगन हो और दिल में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है। ऐसा ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखते हुये संगप्रिय टैंगर ने टैंगर म्यूजिक ग्रुप के बैनर तले आज जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में तेरे बिन एल्बम को लांच किया। इससे पहले भी संगप्रिय टैंगर ने 57 इंच की घडी बनाकर लिम्बा बुक आॅफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती चाहे वह एक महानगर में हो या फिर गाॅव से भी हो सकती है। आगे उन्होने कहा कि
इस वीडियो अल्बम में अपना किरदार निभाने वाली किरन शर्मा एक टिकटोक स्टार है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का वखुवी निभाया। वही मुंबई में जो प्रतिभाएं यानी कि बॉलीवुड की दुनिया में जो प्रतिभाएं आज तरक्की का मुकाम हासिल किए हुए हैं वह कहीं ना कहीं छोटा से शहर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होने कहा कि तेरे बिन सांग एल्बम की शूटिंग जनपद फिरोजाबाद में की गई है। शूटिंग के दौरान चंडीगढ़ से आए सतेंद्र प्रियंका और जतिन का विशेष सहयोग रहा । इसके अलावा डायरेक्टर अंकित गौतम, मिस्टर जेजे, का सराहनीय कार्य रहा। संघप्रिय टेंगर सीएफटीआई आगरा से शूज डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे है। और उन्होंने बताया। कि बहुत जल्द एक नए अल्बम की शूटिंग होने वाली है। जिसमे अपने ही नगर के छुपे हुए। नए कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा। उन्होने संगीत के इस क्षेत्र में शिक्षा श्रीराम संगीत विधालय के अपने गुरू राजेश यादव उर्फ राजू से प्राप्त की। यही नहीं संगप्रिय टैगर यूट्यूब पर भी हमेशा सक्रिय रहते है।