Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिक सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

पूर्व सैनिक सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

⇒सैनिक और खिलाड़ी दिल के सच्चे और अच्छे होते हैं- विशेष सचिव धीरेंद्र सचान
कानपुरः सिराजी। घाटमपुर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में पूर्व सैनिक महासभा घाटमपुर का छठवां वार्षिक समारोह धूमधाम व हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शहीदों को याद करते हुए वीर नारियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि धीरेंद्र सचान (आईएएस) विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूद पूर्व सैनिकों को उत्साहित करते हुए लाभप्रद जानकारियां दी। जिससे ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को लाभ मिल सके। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की फौजी और खिलाड़ी दिल से बोलता है, झूठ नहीं बोलता और मेरे इस विश्वास को सब ने कायम रखा है। किसी ने हमें निराश नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि मेरे पिता भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे। और आर्मी से भी जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि फौजी और खिलाड़ी डरता भी नहीं है, और हर मुश्किल का सामना करने का उसके अंदर जज्बा भी होता है। विशिष्ट अतिथि मेजर योगेंद्र सिंह कटियार ने नई-नई योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि अच्छी लगन से किए गए कार्य में सफलता मिलती है। पूर्व वारंट अफसर विनोद बाजपेई ने लघु कुटीर उद्योग के विषय में बताया कि हर पूर्व सैनिक जीवन में बहुत आगे बढ़ सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रही विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रभा मैडम ने सभी जवानों एवं परिवारों को जीवन में स्वस्थ रहने की बहुत सी जानकारियां देते हुए उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि हर बीमारी से निपटने के लिए दवा से जरूरी बचाव होता है। मेजर शिव विजय सिंह ने सैनिक कल्याण के विषय में जानकारी दी। घाटमपुर में पूर्व सैनिकों के परिवारों के लिए सैनिक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। अतिथि के रूप में कानपुर से आए केके सिंह, विजय यादव, पूर्व सैनिक घाटमपुर की तरफ से जागेश्वर सिंह ज्ञान सिंह अलादीन मोमीन अन्सारी, प्रेमचंद निर्मल कुमार,कृष्ण बहादुर,कृष्णपाल, नरेंद्र सिंह परमार आदि एक सैकड़ा,सैनिक व उनके परिवार के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षीय भाषण स्थानीय पूर्व सैनिक महासभा के अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव ने देते हुए आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक परिवार एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद अदा किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक व साहसी कार्य के लिए विशेष रूप से पत्रकार महेश शर्मा आशीष पांडे सिराजी अवध दीक्षित को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तथा समाज सेवा के लिए डॉक्टर राम किशन गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता नगर सेठ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डीडीसी रमईपुर के प्रतिनिधि एनसीसी के ऑफिसर एवं एनसीसी के 10 कैडेटों का सहयोग सराहनीय रहा।