चंदौली। नौगढ़ ब्लाक परिसर के सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एक सप्ताह के अंदर निस्तारण किया जाय, रिपोर्ट की आख्या उप जिलाधिकारी नौगढ़ को अवगत करायी जाये। साथ ही संबंधित अधिकारियों से कहा कि आइजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली)की शिकायतों का गुणवत्तापरक शीघ्र निस्तारण करें। समाधान दिवस के दौरान भारतीय स्टेट बैंक नौगढ़ में बैंक मैनेजर द्वारा केसीसी बनाने में कमीशन की शिकायत उमाशंकर ग्राम टिकुरिया द्वारा किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जाँच का निर्देश तहसीलदार को दिया। अमदहा चरनपुर के रामजनम के जमीन को पोखरा में बढ़ा देने व घूस मांगने की शिकायत पर उनके खिलाफ चकबंदी अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी लेखपाल द्वारा वरासत न करने पर लेखपाल को फटकार लगाते हुए खतौनी में तत्काल नाम दर्ज करने के निर्देश दिए। किसानों का धान क्रय करने व अधिक नमी बताकर जिन अधिकारियों द्वारा टालमटोल किया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। साथ ही धान क्रय केंद्रों पर बोरो की उपलब्धता बनी रहे, किसानों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक धान क्रय किया जाए और उसका भुगतान एक सप्ताह के अंदर किसानों के खाते में करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डॉ०अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्यचिकित्साधिकारी आरके मिश्रा, जिला विकास अधिकारी पीके शुक्ला, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार, परियोजना अधिकारी सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसपी पांडेय, क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह,डीपीओ नीलम मेहता, सहित जनपद के जनपद स्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष मौजूद थे। तहसील दिवस में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण हो पाया। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायते वरासत, नाली, खड़ंजा, कुछ शिकायतों में पड़ोसी द्वारा नाली के पानी का निकास बंद कर देना, आम रास्ते में दीवार बनाकर रास्ता बन्द कर देना, विवादित स्थल पर कब्जा करना तथा वृद्धावस्था पेंशन व किसान सम्मान निधि योजना का लाभ न मिलना आदि समस्याओं को लेकर फरियादी जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे थे। जिलाधिकारी ने पीड़ितों की शिकायत जल्दी ही दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।