Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसें में कई लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसें में कई लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद के समीप दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोग उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर गये। जहाॅ घायलों ने अपने नाम थाना लाइनपार क्षेत्र के श्याम नगर निवासी 21 वर्षीय अंकेश पुत्र शंकर लाल निषाद एडवोकेट बताया, जो कि ज्ञान सरोवर स्कूल में पढ़ता है। दूसरे ने अपना नाम थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलपुर दामौदर निवासवी सावन कुमार पुत्र पूरन चन्द्र बताया। दोनो लोगो को जहाॅ उपचार किया गया। अन्य सड़क हादसों में थाना दक्षिण क्षेत्र के नई बस्ती निवासी 65 वर्षीय संतराम पुत्र रामसरन भी माल गोदाम के समीप घायल हो गया। जिसको पीआरवी लाइनपार उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वही थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नहापुर भदान निवासी 22 वर्षीय जीतू पुत्र राकेश अपनी शादी के कार्ड बाॅटने के लिए बाइक से नवीन पुत्र अनार सिंह को लेकर कुतुकपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान अन्य बाइक की टक्कर लगने से उक्त दोनो लोग घायल हो गये। जिनको 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जीतू के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 14 फरवरी 2020 को है जो कि शादी के कार्ड बाॅटने के लिए घर से निकला था।