Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेरणा स्थल के रूप में इस स्थान को विकसित किया जा रहा है-मुख्यमंत्री

प्रेरणा स्थल के रूप में इस स्थान को विकसित किया जा रहा है-मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किये भ्रमण
चंदौली, दीपनारायण यादव। चंदौली प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी द्वारा भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तीव्र गति से कार्य को पूरा कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए  मुख्यमंत्री  ने कहा कि एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का यह महाप्रयाण स्थल है। इसको प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे यह स्थल देश और दुनिया में और प्रसिद्ध होगा।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री डॉ० नीलकंठ तिवारी, जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायकगण सैयदराजा, पीडीडीयू नगर, चकिया, विधायक कैन्ट, रोहनियां वाराणसी, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।