Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में लाॅक डाउन की सूचना के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

सुहागनगरी में लाॅक डाउन की सूचना के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़

⇒परचून, सब्जी, दवा की दुकानों में उमड़ी लोगों की भीड़
फिरोजाबाद/टूंडला। मंगलवार दोपहर प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिन का लॉक डाउन किए जाने की सूचना मिलते ही लोगों ने खरीदारी करने के लिए दौड़ लगा दी। परचून, सब्जी, दवा की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गयी। इस बीच पुलिस ने लोगों को समझाते हुए भीड़ न लगाने की अपील की, किंतु लोगों में इस कदर खरीदारी की जल्दी थी, कि वे एक-दूसरे से दूरी बनाना भी भूल गये। आखिर में पुलिस को हिदायत देनी पड़ी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार दोपहर को घोषणा की गई कि प्रदेश में कोरोना बीमारी से निबटने के लिए तीन दिन का लॉक डाउन किया गया है। जैसे ही यह खबर टीवी न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर पहुंची, वैसे ही नगरवासी अपने घरों के घरेलू सामान की जरूरत के हिसाब से खरीदारी के लिए दौड़ पड़े। सबसे ज्यादा लोग परचून की दुकानों और सब्जी मंडी पहुंचे। लोग सब्जियों का स्टाक करते दिखाई दिए। कोई दस किलो तो कोई बीस किलो आलू खरीद रहा था तो कोई प्याज और टमाटर,गोभी पांच-पांच किलो खरीद रहा था। भिंडी, गोभी, बैगन को भी लोगों ने खूब खरीदा। वहीं किराने की दुकान पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। एक-एक आदमी आटे के दो-दो कट्टे ले जा रहा था तो कोई चीनी, दालें, पत्ती व अन्य सामानों का स्टाक कर रहा था। दूध की किल्लत को देखते हुए कुछ लोगों ने पैकेट बंद दूध के कार्टून के कार्टून ही खरीद लिए। यही हाल मेडीकल स्टोरों पर भी रहा अधिकांश लोगों को लगा कि शायद लॉक डाउन के कारण मेडीकल जैसी जरूरत की दुकान भी न खुलें। इसलिए दैनिक दवाओं का सेवन करने वाले लोगों ने एक से दो माह की दवाओं का स्टाक कर लिया। लोगों का कहना था कि लॉक डाउन शायद तीन दिन से ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए पहले से ही व्यवस्था करना ठीक है। मात्र दो दिन में आटा, चावल, दालों, फल, सब्जी से लेकर दवाएं तक दो से तीन गुनी कीमत में मिली। कल तक ग्राहकों को बुलाकर सामान देने वाले दुकानदारों की दो-टूक, लेना है तो लो वरना हट जाओ जैसे शब्दों पर लोग अवाक थे। नगर के बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया था कि वह किसी भी दुकानदार को जमाखोरी और ब्लैक मार्केटिंग नहीं करने देंगे। बावजूद इसके दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
लाॅक डाउन की सूचना पर फल, सब्जी के दामों में आया उछाल
फिरोजाबाद/टूंडला। सीएम के लॉक डाउन की घोषणा होते ही बाजार में कालाबाजारी शुरू हो गई। फल, सब्जियों से लेकर हर चीज के दाम बढ़ा दिए गए। लोगों को कई-कई वस्तुएं निर्धारित मूल्य से दो गुने दामों पर मिलीं।
तीन दिन के लॉक डाउन की घोषणा होते ही दुकानदारों ने खान-पान की वस्तुओं की कीमतें बढ़ा दी। फल, सब्जियों व दालों के दामों में बेतहासा उछाल आ गया। वहीं आटा व कुछ दवाएं भी महंगी मिली। महंगे सामान मिलने के बावजूद खरीदने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। दुकानदारों ने जो रेट लगा दिया, उसी रेटों पर लोगों ने सामान खरीदा। जिसने विरोध किया दुकानदारों ने उसका सामान अंदर रख उसे चलता कर दिया।