फिरोजाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखतें हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकरी डाॅ. अरविन्द कुमार पाठक के द्वारा जनपद के सभी स्कूलों-काॅलेजों एवं कोचिंग सेन्टरों को बंद करने के आदेश जारी किये गये है। स्कूल-काॅलेजों एवं कोचिंग सेन्टरों को बंदी का अनुपालन शतप्रतिशत कराने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा हर विकास खंण्ड में निगरानी के लिये एक कमेठी का गठन किया गया है। जिसमें अराॅव क्षेत्र में खंण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, एआरपी संध्या मिश्रा, अजय कुमार, आलोक सिंह, सलिल यादव को कमेठी का सदस्य बनाया गया है। मदनपुर क्षेत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, एआरपी जयराम सिंह, योगेन्द्र सिंह, जय कुमार, अंजली जादौन को नियुक्त किया गया है। वही शिकोहबाद में खंण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह, एआरपी भुवनेश कुमार, रोहिताश्वर श्रीवास्तव, श्याम कुमार, अमरपाल सिंह एवं जसराना में खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंन्द्र सिंह, एआरपी रामअवतार, हर्देेश कुमार, सुमन राजपूत एका में खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह, एआरपी राजेश कुमार, सत्यवान सिंह, राकेश चन्द्र, जितेन्द्र सिंह, खैरगढ में खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह, एआरपी सुनील कुमार, कृष्ण गोपान राठौर, वीर नारायण, निसकाम शर्मा को बनाया गया है। नारखी खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार, एसआरपी विजय कुमार, कौशल सिंह, जितेन्द्र प्रताप, अमरनाथ सिंह आर्य, टूण्डला में तरूण कुमार, रविशंकर शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, देवेन्द्र सिंह एवं फिरोजाबाद शहर में तरूण कुमार नगर शिक्षा अधिकारी, आरिफा, जफर जीमल, योगेश कुमार, दौलतपाल सिंह की समिति गठित की गयी है। गठित समिति के द्वारा अपने-अपने विकास खण्ड मंे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये विद्यालयों को जारी किये निर्देशों का शक्ति से पालन कराने एवं किसी भी वि़द्यालय के खुले पाये जाने पर विद्यालय के विरूद्ध शक्त कार्यवाही कराने के साथ उसकी मान्यता रद्द करने के निर्देश दिये गये है।