इटावा, राहुल तिवारी। नगर लॉक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी जे बी सिंह और उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी नगर वैभव पाण्डे अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए सब्ज़ी मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने गल्ले की थोक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि फुटकर ग्राहकों को सामान न दे और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो सुनिश्चित करे कि दुकानदार फुटकर सामान न बेचे। फेरी वालो के जरिये फुटकर बिक्री सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मौके पर सीओ सिटी वैभव पांडे को निर्देश दिए कि थोड़ा थोड़ा सामान खरीदने के बहाने निकलने वालों पर अंकुश लगाये। जिससे बाजार में भीड़ न इकट्ठा हो सके। मीट की दुकानों पर प्रतिदिन लगने वाली भीड़ की सूचना पर उन्होंने मीट की दुकानों को पूर्णतया बन्द कराने के निर्देश दिए उन्होंने आटा मिल मालिकों के गेंहू न मिलने की शिकायत पर विपणन अधिकारी को तुरंत गेंहू उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ बाहर से खाद्य सामग्री न आने की सूचना पर थोक विक्रेताओं को ट्रक उपलब्ध करा कर बाहर से सामान मंगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली रमेश सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन कर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।