कानपुर नगरः अर्पण कश्यप। कोरोना के संक्रमण से बचाव को देखते हुए पूरे शहर को लाॅक डाउन किया गया है और आवश्यक श्रेणी में आने वाली सेवाओं के कर्मचारियों को आवागमन की छूट है। लेकिन दौरान कुछ ऐसे शर्मसार करने वाले नजारे सामने आ रहे हैं जो पुलिस विभाग की छवि खराब करने के लिये काफी हैं। कांशीराम अस्पताल में स्टाप नर्स के पद पर कार्यरत ममता रानी ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के कोकाकोला चौराहे पर चेकिंग के दौरान मैने अपना परिचय पत्र दिखाया तो थानेदार मनोज रघुवंशी ने घुड़की दिखाते हुए कहा कि ऐसा कार्ड तो कोई भी बनवा सकता है। ममता के मुताबिक वह अपने बेटे के साथ दो पहिया वाहन से रोज आवागमन कर रही है। चेकिंग के दौरान नजीराबाद थाना के थानेदार ने उनकी एक ना मानी, उनके परिचय पत्र को फर्जी करार देते हुए और उनकी गाड़ी का ऑनलाइन चालान कर दिया।