कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक (पुरूष) भी अब कोरोना से जंग लड़ेंगे। इसके लिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विकासखंड में कोरोना वैश्विक महामारी के अंतर्गत संचालित उचित दर विक्रेताओं की दुकानों के निरीक्षण हेतु पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षकों को नोडल अधिकारी नामित करें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है। उक्त के संबंध में उन्होंने नामित व्यक्तियों की सूची एक्सेल शीट में ईमेल के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नोडल अधिकारी में सिर्फ पुरुष अध्यापकों को ही लगाया जायेगा।
साथ ही अध्यापक का विवरण अंकित करते समय यह भी सावधानी बरती जाए कि अध्यापक उसी ग्राम पंचायत में कार्यरत हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उसी क्षेत्र के विद्यालय में कार्यरत अध्यापक का नाम अंकित किया जाये जिस क्षेत्र में उचित दर विक्रेता की दुकान संचालित है जिससे कि अध्यापक पर्यवेक्षक के रूप में सुगमता से कार्य को संपादित कर सके। सूची में शिक्षक का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर अनिवार्यरूप से अंकित करने के निर्देश दिए गये हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उक्त सूचना को 12 अप्रैल तक कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक समाज का दर्पण होता है, उसके कंधों पर देश के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी होती है। इसी वजह से सरकार ने अब शिक्षकों को भी कोरोना संक्रमण की इस जंग में उतारने का निर्णय लिया है।