Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने संचालित कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने संचालित कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

जरूरतमंद लोगों को समय से भोजन पैकेट के माध्यम से कराया जाये उपलब्ध: डीएम
बैंक, बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का हो कड़ाई से पालन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा तहसील भोगनीपुर क्षेत्र का आज भ्रमण किया गया तथा भोगनीपुर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किचन में बहुत ही साफ-सफाई का ध्यान देते हुए भोजन बनाया जाए तथा सभी जरूरतमंद लोगों को समय से भोजन पैकेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि बैंक, बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए और क्षेत्र में पूर्ण रुप से लॉक डाउन का पालन किया जाए।
वहीं इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मूसानगर, गजनेर, नबीपुर आदि स्थानों का भी भ्रमण किया तथा लोगों से घरों में रहने की अपील की। इसके पश्चात उन्होंने नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत ईको पार्क माती में संचालित सामुदायिक रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक रसोई में भोजन पकाने की व्यवस्था व साफ सफाई का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि भोजन पकाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं पैक हुए रखे पैकेट भोजन के खुलवाकर देखा तो कुछ पैकटों में सब्जी व पूडी की मात्रा कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि खाने की मात्रा सब्जी व पूडी बढ़ाकर पैक किया जाये तथा जरूरतमंद लोगों को समय से खाना पैकेट के माध्यम सें दिया जाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पायी जायेगी तो कडी कार्यवाही की जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि मास्क व सैनेटाइजर का भी उपयोग किया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह, एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर व भोगनीपुर आदि सहित नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक उपस्थित रहे।