Thursday, May 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा लायर्स एसोसिएशन ने असहाय लोगों की मद्द के लिए राशन दिया

मैथा लायर्स एसोसिएशन ने असहाय लोगों की मद्द के लिए राशन दिया

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोरोना की महामारी में कानपुर देहात के मैथा तहसील में लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को असहाय लोगों को राशन वितरण हेतु 2 कुंतल आटा, 75 किलो चावल, एक कट्टी आलू, दो गत्ता बिस्कुट, 50 पैकेट नमक इत्यादि सामान उपलब्ध कराया। अधिवक्ताओं की इस सराहनीय पहल की क्षेत्र वासियों ने सराहना की स्वयं उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लायर्स एसोसिएशन मैथा के उपाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल, सयुक्त मंत्री विवेक सिंह, समाज सेवी टिल्लू पाल, राजेश राजपूत, उमाकांत, प्रमोद पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।