Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कालेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कालेज में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित सी.बी.एस.ई. से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक सम्बद्ध एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में छात्रा-छात्राओं के हित को देखते हुए एल.के.जी. से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तकऑनलाइन पढाई की समुचित व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है। उक्त जानकारी देते हुये संस्था के डायरेक्टर स्वंतत्र कुमार गुप्त ने बतलाया की कोरोना के कारण बन्द पडे विद्यालय में छात्र छात्राओं के हित को देखते हुये सभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना दिये गये हैं। जिसमें ऑनलाइनकक्षायें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक एम.एल.डी.वी. के शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी।
ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था प्रत्येक कक्षा में सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्धारित सभी विषयों की प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा व्यवस्था वीडियो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदान की जाएंगी। जिसमें छात्र-छात्रायें अपनी समस्या का समाधान भी कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को होमवर्क सम्बन्धी निर्देश भी दिये जावेंगे। श्री गुप्त ने बतलाया किऑनलाइन दी गई शिक्षा का मूल्यांकनऑनलाइन टेस्ट के द्वारा किया जायेगा जिसमें अभिभावक कक्ष निरीक्षक के रूप में सहयोग करेंगे।
श्री गुप्त ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से एम.एल.डी.वी. के शिक्षकों द्वारा पढाई जाने वाली ऑनलाइन शिक्षा का लाभ लेने की अपील की है जिससे कोरोना की वैश्विक महामारी में छात्र-छात्राओं के समय का सद्पयोग किया जा सके एवं छात्र-छात्रायें ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट कोटि की शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन-उपवन को महका सकें।