Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर में 14 नये मरीज मिलने से मचा हड़कंप कुल मरीज हुये 45

कानपुर में 14 नये मरीज मिलने से मचा हड़कंप कुल मरीज हुये 45

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर जिले में कोविड-19 के 14 नए मामले मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ये सभी तबलीगी जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। कानपुर के 13 हॉट स्पॉट क्षेत्रो में से एक क्षेत्र कुली बाजार से 7 कोविड-19 संक्रमित लोग पाये गये हैं अन्य 5 पांच मदरसा के छात्र हैं जो की बिहार के रहने वाले हैं। इनके सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे।
किदवई नगर H-2 ब्लॉक नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है कानपुर में कुल हॉट स्पॉट की संख्या 14 हो गई है। डीएम डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि देर रात जारी रिपोर्ट में 14 संदिग्धों के पॉजिटिव होने की सूचना मिली है। सभी को क्वारन्टीन सेंटरों से कोविड-19 हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 987 शनिवार को कोरोना के 125 नए मरीज सामने आए। अकेले लखनऊ के 56 यूपी में संक्रमित मरीज 987 अकेले 574 तब्लीगी जमाती के लोग हैं। यूपी में कोरोना प्रभावित 49 जिले हैं। शनिवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।