Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम द्वारा कचहरी परिसर को किया गया सेनेटाइज

नगर निगम द्वारा कचहरी परिसर को किया गया सेनेटाइज

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम द्वारा आज रविवार को कोर्ट कम्पाउंड को सेनेटाइज कराया गया। कोविड -19, वायरस की रोकथाम के लिए न्यायालय कक्ष, कानपुर बार एसोसिएशन व कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं के चेम्बरों को सेनेटाइज किया गया।
कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान (एड.) ने महापौर प्रमिला पाण्डे को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि संस्था व कचहरी परिसर का सेनेटाइजेशन कराया जाए।
इसी के साथ चंद्रगंगा अपार्टमेंट किदवई नगर, द्वारिका पूरी बाजार, कलेक्ट्रेट, शिफा मस्जिद, खैर मस्जिद, हिदायतुल्ला मदरसा, मछरिया, बकरमंडी, यतीम खाना आदि जगह को भी सेनेटाइज कराया गया है।