Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मण्डलायुक्त ने कोटा राजस्थान से आये हुए छात्रों से की मुलाकात

मण्डलायुक्त ने कोटा राजस्थान से आये हुए छात्रों से की मुलाकात

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज आर0 रमेश कुमार ने कोटा, राजस्थान से लाये गये छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों को समय पर नाश्ता, भोजन इत्यादि सुविधायें उपलब्ध करायी जाये। मण्डलायुक्त ने स्वयं कुछ छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगो को कतई घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन हर समय आप लोगो के साथ आपके सहयोग के लिए खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने इस वैश्विक महामारी के समय छात्रों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्रशासनिक/सहायतार्थ व चिकित्सकों की टीम को अपना पूरा सहयोग प्रदान करें व उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें।

https://www.youtube.com/watch?v=ZuvTw5hy3F4