घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। काजी ए शहर घाटमपुर सरताज रजा कादरी ने रमजान के महीने में भी लाक डाउन के नियमों का पालन करने की मुस्लिम समाज से अपील की है। उन्होंने कहा कि रहमतों और बरकतों का महीना रमजान उल मुबारक आने वाला है। सब्र और इबादत का महीना है। इसलिए पूरी दुनिया के मुसलमान अपने रब को राजी करने के लिए इस महीने में खूब इबादत करते हैं। मगर जैसा कि आप लोग जानते हैं। कि एक लाइलाज बीमारी कोरोना से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है। और हमारे मुल्क में भी इससे बचने की तदबीर के तौर पर लाक डाउन की मुद्दत बढ़ा दी गई है। जिसमें माहे रमजान का भी कुछ हिस्सा आ रहा है। इसलिए इस महामारी से बचाव और इज्जते नफ्स की हिफाजत के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। हुकूमत की तरफ से जितने लोगों को नमाज पढ़ने की इजाजत हो (इमाम, मोआज्जिन और मस्जिद में काम करने वाले) उतने लोग ही पांच वक्त की नमाज व तरावीह मस्जिद में अदा करें। बाकी लोग अपने घरों में अगर मुमकिन हो तो पूरा कुरान या सूरह तरावीह और दीगर नमाजे घर पर ही रह कर पढ़ें। मस्जिदों में भीड़ लगाकर अपने आपको खतरे में ना डालें। रमजान का चांद देखने का खास एहतमाम करें। चांद नजर आ जाए तो मोबाइल नं० 8707339298, 8853381125 पर सूचना दें। जिससे प्रशासन को सूचित करके शहादते शरई कि सूरत बनाई जा सके। जकात,सदकात व खैरात जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहे। दीनी मदारिस का भी ख्याल रखें। और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करते वक्त नुमाइश न करें। दुआ है कि परवरदिगार रमजान की रहमतों और बरकतों के सदके आलमें इंसानियत को इस महामारी से निजात अता फरमाए।