Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरे भईया पतंग मत उड़ाना नहीं तो पड़ेगा जेल जाना पुलिस ने गाना गाकर की अपील

अरे भईया पतंग मत उड़ाना नहीं तो पड़ेगा जेल जाना पुलिस ने गाना गाकर की अपील

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर में फिर फूटा कोरोना बम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज रविवार को 20 नए केस फिर सामने आये है। कोरोना संक्रमित 20 और मरीज मिले। 10 मरीज मुन्ना पुरवा और 10 कर्नल गंज के है। आज के मरीजो में महिलाओं की संख्या ज्यादा, 20 में से 13 मरीज महिलाएं निकली। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 185 पहुंचा, एक्टिव केस 173 अब तक 3 मरीजों की हुई है मौत, जबकि 9 लोग हो चुके हैं ठीक वहीं प्रदेश में 1843 मामले आ चुके हैं। आज कानपुर में पतंगबाजी पर भी पाबंदी लगा दी गई है। चमनगंज पुलिस ने गाना गाते हुए पतंगबाजी न करने की अपील की। पतंग उड़ाने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दी है। इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरो में कैद है लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा लेकर अपना टाइम पास कर रहे है आनलाइन गेम लूडो, कैरम खेल रहे है पर इन सबके बीच लोगों ने पंतगबाजी का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है। जिसे लोग घर में रह कर अपनी छतों से उड़ा कर पतंगबाजी का आनन्द ले रहे है पर इस शौक से प्रशासन का सिरदर्द बढ गया है। विशेषज्ञों की माने तो पतंगबाजी से भी कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है या इसे जानबूझ कर भी बढाया जा सकता है। कोरोना संक्रमित द्वारा पतंग को संक्रमित कर दूसरो तक संक्रमित पतंग पहुंचा कर कोरोना फैलाया जा सकता है। जिस पर कानपुर पुलिस ने बहुत सख्ती से पाबंदी लगाया है। साथ ही हमारी यूपी पुलिस द्वारा गाना गाकर

(अरे भईया मेरे पतंग मत उड़ाना, अरे भईया मेरे पतंग मत उड़ाना, नहीं तो पड़ेगा जेल जाना सभी अपने बच्चो से बताना, अरे सभी अपने बच्चो से बताना छत में पतंग मत उड़ाना, अरे मंझे से जा सकती जान किसी की, अरे मंझे से जा सकती जान किसी की है प्यारी अपनी जान सभी की, अरे भईया मेरे पतंग मत उड़ाना नहीं तो पड़ेगा जेल जाना) लोगों से अपील कर रही है कि पतंग बाजी न करे करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही कर जेल व मुआवजा या दोनो हो सकता हैं।