Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने सामुदायिक रसोईघर का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीएम-एसपी ने सामुदायिक रसोईघर का किया आकस्मिक निरीक्षण

खाना पकाने वाले व पैक करने वालों का कराया जाये स्वास्थ्य परीक्षण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा संयुक्त रूप से अकबरपुर सदर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत द्वारा संचालित ईको पार्क के सामुदायिक रसोई घर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए किया। निरीक्षण के दौरान तहरी पक रही थी। डीएम ने लंच पैक करने वाले कर्मियों से पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पैक करने व साफ सुथरे माहौल में भोजन पकाने व मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि खाना पकाने व पैक करने वालों की जांच करायी जाये। इस मौके पर किचन प्रभारी राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में खाना पकाये जाने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई खामियां न बरते साफ सुथरे माहौल पर व समय पर नियममित तौर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराये। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी देवहुति पाण्डेय आदि मौजूद रहे।