Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ड्राइवर को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था

ड्राइवर को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कोविड-19 पेशेंट व उसके सम्पर्क में आने व्यक्तियो को लाने व ले जाने में ड्राइवर को उसके संक्रमण से बचाव के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था करायी गई है, इस व्यवस्था के तहत उस वाहन को पूर्ण रूप से ड्राइवर सीट को सील पैक किया जाएगा। जिससे की कोरोनावायरस पेशेंट का संक्रमण उस तक ना पहुंचे, ड्राइवर सीट पर एयर टाइट ट्रांसपेरेंट सील व्यवस्था कराई जाएगी। उस वाहन को पूर्ण रूप से पॉलिथीन से फुलप्रूफ करते हुए ड्राइवर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकेगा। यह व्यवस्था एंबुलेंस तथा उन वाहनों पर कराई जाएगी जिनसे कोरोना पेशेंट, कोरोना संदिग्ध व्यक्ति को लाने ले जाने में प्रयोग वाहनों में यह व्यवस्था करायी जायेगी।