हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस से लड़ाई में चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका है। ऐसे में इनका इस वायरस के लिए प्रशिक्षित होना भी बेहद जरूरी है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए है। चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में आज सीएमओ कार्यालय सभागार में होमियोपैथी व पांच प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्स्कों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्राइवेट चिकित्सक अपने अस्पतालों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों को कोरोना के सम्बन्ध में ट्रेंड करेंगे। प्रशिक्षण में उन्हें कोरोना से बचाव सावधानी तथा अगर एल-1 फैसिलिटी में उनकी ड्यूटी लगती है तो उन्हें किस तरह से कार्य करना बताया गया। अभी भी चिकित्सकों द्वारा मरीज देखे जा रहे हैं तो ऐसे ही स्थिति में किस तरह से कोरोना से संबंधित बचाव रखे जाएं। यह जानकारी ट्रेनिंग में दी गई। प्रशिक्षण मेडिकल अफसर डॉ. केपी सिंह ने दी। यहां पर कोरोना से किस प्रकार बचा जाएगा और कोरोना के मरीज की देख-भाल कैसे करनी हैं, इन सब बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर, एसीएमओ डॉ. विजेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार, सुचिका सहाय व अन्य लोग मौजूद थे।यह है प्राइवेट चिकित्सक-डॉ. अनुपम सिंह झा नर्सिंग होम, डॉ. रमेश चंद्र गुलाटी, गुलाटी नर्सिंग होम, डॉ. दीपिका शर्मा शांति नर्सिंग होम, डॉ. शीलेन्द्र कुमार राजू गावर हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर, डॉ. एमसी गुप्ता सरस्वती हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर मौजूद थे।