Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक संघ ने मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने की मांग

शिक्षक संघ ने मूल्यांकन कार्य को स्थगित करने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला फिरोजाबाद पांच मई से होने वाले मूल्याकन का पूर्व विरोध करता है। साथ ही जिलाधिकारी से मांग करता है कि जिला रेड जोन है। ऐसे में अध्यापक और कर्मचारी सुरक्षित नहीं रहेगे। इसलिए मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाये।
संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा है कि जिले में चार मूल्यांकन केंद्र है। जहाॅ लगभग 2500 शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे। प्रत्येक केन्द्र पर लगभग 600 से अधिक शिक्षक व कर्मचारी कार्य करेंगे। वहीं जिला रेड जोन में है। जिसमें लगातार कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में मूल्यांकन केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो पायेगा। साथ ही कहा एक कार्ड शीट कई हाथों से गुजरेंगी, शुद्व पानी की व्यवस्था हो पायेगी, शिक्षक शहर के अलावा अन्य तहसीलों से आयेगे उनके आवागमन की व्यवस्था हो सकेगी। उन्होने कहा कि यदि कोई शिक्षक साथी मूल्यांकन के दौरान कोरोना जैसी बीमारी से संक्रमित हो जाता है। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। शिक्षक व समाजहित में मूल्यांकन कार्य स्थगित किया जाये। मांग करने वालों में राजव शर्मा, सुरेश मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, रामकेश यादव, राघवेंद्र यादव, पंकज भारद्वाज, अमित विद्यार्थी, सरिता यादव, राजेश कुमार सिंह, संजय तोमर, सुनीता चैधरी, उदयवीर सिंह आदि रहे।