Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल (जेडी) ने वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से जाना आॅनलाइन शिक्षा का हाल

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल (जेडी) ने वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से जाना आॅनलाइन शिक्षा का हाल

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा यूपी बोर्ड की ओर से बच्चों को आॅनलाइल शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। जिसका शनिवार को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा (जेडी) ने वीडियों काफ्रेसिंग के माध्यम से हाल जाना। जेडी आगरा ने वीडियो कॉल के माध्यम से फिरोजाबाद के डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षक हिमांशु शर्मा से वार्ता कर शिक्षा की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उनके कार्य की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने की बात कही। वहीं दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। दीक्षा ऐप डाउनलोड करके पढ़ाई की जा सकती है। उन्होने वीडियो काल के माध्यम से अलग-अलग जिले के लगभग 8 अध्यापको से पढ़ाई की समीक्षा की।