फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह शनिवार को विकास भवन सभागार में कोरोना संक्रमण रोकथाम की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सख्त दिखे। बैठक में डीएम ने जनपद में बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि लाॅकडाउन का और अधिक सख्ती से पालन कराया जाएं और अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही कहा बहुत ही आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क अवश्य ही पहने। उन्होंने कहा कि मास्क सभी के लिए अनिवार्य है। बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति मिले तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने क्वारेन्टीन में रह रहे सभी लोगों का भी माक्स पहने रहना अनिवार्य है। इसका भी कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक के दौरान डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि व्हाट्सएप, सोशल मीडिया पर भ्रामक व झूठी एवं लोगों को भड़काने वाली खबर फैलाते कोई भी पाया जाए तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस लाइन में संचालित सोशल मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद रेड जोन मे हैं, यहां भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है। इसके लिए लोगों को और अधिक प्रेरित किया जाए। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को क्वारेन्टीन में रखने के लिए जनपद में 15000 से अधिक की क्षमता है, इसी श्रंखला में उन्होंने आज डीपीएस पब्लिक स्कूल दौलतपुर, एवेन्यू इंटर कॉलेज जलेसर रोड, आईवे इंटर कॉलेज रसीदपुर कनैटा व सिरसागंज पब्लिक स्कूल सिरसागंज को क्वारेन्टीन हेतु तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया है गया है। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिलाअधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।