Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक संगठन ने गरीब, असहाय, मजदूर को दिए भोजन पैकिट

सामाजिक संगठन ने गरीब, असहाय, मजदूर को दिए भोजन पैकिट

टूंडला। लॉकडाउन के बीच शनिवार को भी जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का क्रम जारी रहा। तहसील प्रशासन द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचिन से सुबह और शाम को भोजन के पैकेट के अलावा रसद किट का भी वितरण किया गया।
कम्युनिटि किचिन के प्रभारी नायब तहसीलदार अनीश कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक का सर्वे कराते हुए हर जरूरत मंद को भोजन के पैकेट के अलावा रसद किट प्रदान की जा रही है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे लोगों को रसद किट प्रदान नहीं की जाएगी। कुछ लोग झूठ बोलकर रसद किट लेना चाहते हैं, वह ऐसा न करें। अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक संस्था आप और हम के तत्वावधान में रोटी बैंक द्वारा शनिवार को भी तहसील प्रशासन को दो सौ पैकेट भोजन के बनवाकर प्रशासन को सौंपे गए। इसमें अध्यक्ष बीएस बेदी, सुनील चैहान, बंटी बघेल आदि का विशेष सहयोग रहा।