कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रत्येक वर्ष 15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस बड़ी ही धूमधाम से पूरी दुनिया में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस या विश्व परिवार दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 महामारी के समय में सभी लोगो को अपने परिवार के साथ मिलकर इस मुश्किल हालातों से लड़ना है और सबके साथ मिलकर आगे भी बढ़ना है। परिवार को आज भी समाज की एक मूल ईकाई माना जाता है। हर साल मई के महीने में मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और जीवन में परिवार की जरुरत के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार आपको इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को मनाने की वजह और इतिहास के बारे में विस्तार से बता रहे हैं :-
इंटरनेशनल फैमिली डे मनाना कब शुरू हुआ-
हर साल 15 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ने वाली पहल के रूप में और परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने, परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी देने के लिए की गई थी।
साल 1996 में सबसे पहले इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया था। तब विश्व परिवार दिवस की थीम थी “परिवार गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित” था, जबकि इस बार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये इंटरनेशनल फैमिली डे यानि अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की थीम “फैमिलीज इन डेवलपमेंट कोपेनहेगन घोषणा और बीजिंग प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन” रखी गई है।
वर्ष 1996 के बाद से संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक विशेष आदर्श वाक्य पर ध्यान देने के लिए प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के जश्न के लिए एक थीम को निर्दिष्ट किया गया है। अधिकांश थीम बच्चों की शिक्षा, गरीबी, पारिवारिक संतुलन और सामाजिक मुद्दों को दुनिया भर के परिवारों की भलाई के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करती है।
इंटरनेशनल फैमिली डे को मनाने की वजह-
आधुनिक समाज में परिवारों का विघटन इंटरनेशनल फैमिली डे को मनाने का प्रमुख कारण हैं यानि जीवन में संयुक्त परिवार की अहमियत बताना है। संयुक्त परिवार से जीवन में होने वाली उन्नति के साथ एकल परिवारों और अकेलेपन के नुकसान के प्रति युवाओं को जागरूक करना भी विश्व परिवार दिवस का मूल उद्देश्य है जिससे युवा अपनी बुरी आदतों (धूम्रपान, जुआ, सरकारी निर्देशों का पालन न करना) को छोड़कर एक सफल जीवन की शुरुआत कर सकें।
इंटरनेशनल फैमिली डे का प्रतीक चिन्ह-
विश्व परिवार दिवस के प्रतीक चिन्ह की बात करें तो यह एक हरे रंग का एक गोल घेरा है जिसके अंदर एक घर बना हुआ है जिसमें एक दिल बना हुआ है जो समाज का केंद्र यानि परिवार को दर्शाता है यानि परिवार के बिना समाज अधूरा है।