Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री कल देश के समस्‍त सामुदायिक रेडियो से बातचीत करेंगे

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री कल देश के समस्‍त सामुदायिक रेडियो से बातचीत करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एक वि‍शिष्‍ट आउटरीच पहल के तहत केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कल रात 22 मई 2020 को शाम सात बजे देश भर के सामुदायिक रेडियो से बातचीत करेंगे। यह बातचीत के देश भर के समस्‍त सामुदायिक रेडियो स्‍टेशनों पर एक साथ प्रसारित की जाएगी।
बातचीत का प्रसारण दो खंडों – एक हिंदी और एक अंग्रेजी में किया जाएगा। श्रोता इस बातचीत को एफएफ गोल्‍ड (100.1 एमएचजेड) पर सांय 7:30 हिंदी और 9:10 बजे अंग्रेजी में सुन सकते हैं।
यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब सरकार कोविड से संबंधित संचार के लिए देश में सभी वर्गों तक पहुंच बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। देश में लगभग 290 सामुदायिक रेडियो स्टेशन हैं और वे सभी मिलकर जनसाधारण तक पहुंच बनाने का एक विशाल मंच प्रदान करते हैं। इस बातचीत का लक्ष्‍य भारत के सुदूर कोनों में बसे लोगों तक पहुंच कायम करने के लिए उनकी शक्ति का उपयोग करना है।
यह पहला अवसर है जब सूचना एवं प्रसारण मंत्री सभी सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के श्रोताओं को एक साथ संबोधित करेंगे। बातचीत के दौरान मंत्री सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के माध्‍यम से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब भी देंगे।