Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय हेतु पुनर्नवा फाउन्डेशन संस्था नामित मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड की महत्ता और जन जागरूकता के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पुनर्नवा फाउन्डेशन के सहयोग से पात्र नागरिकों तक उक्त सुविधाएं पहुंचाने का निर्णय लिया है। ’’स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान’’ के अन्तर्गत लोगों के मध्य पहुंचकर उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक कर आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के कार्य में पुनर्नवा फाउन्डेशन सेतु का कार्य करेगी।
उन्होंने आगे बताया है कि विभिन्न प्रयासों के द्वारा आयुष्मान कार्ड उन लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, जो इसकी पात्रता श्रेणी में आते हैं। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जिन लोगों को आकस्मिकता की स्थिति में इलाज हेतु समय से गोल्डन कार्ड का उचित लाभ नहीं मिल पाता है। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिये,उन पात्र लागों को पुनर्नवा फाउन्डेशन की संस्थापक मनीषा बाजपेई एवं उनकी टीम गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। यह टीम गोल्डन कार्ड के पात्र लोगों से सम्पर्क करके और उन्हें जागरूक कर गोल्डन कार्ड की समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कराकर लोगों को कार्ड लेने के लिए प्रेरित करेगी, जिसके फलस्वरूप अधिक से अधिक लोग उक्त योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होनें बताया है कि इस कार्य के साथ पुनर्नवा फाउन्डेशन की संस्थापक व उनकी संस्था वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने में तथा बचाव हेतु लोगों को जागरूक कर उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।