Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृक्षारोपण की कार्ययोजना शीघ्र कराये उपलब्ध: डीएम

वृक्षारोपण की कार्ययोजना शीघ्र कराये उपलब्ध: डीएम

10 जून तक हर हाल में गढ्ढे खुदान का कार्य किया जाये पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस, वृक्षारोपण आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूसरे राज्यो से आने वाले प्रवासी मजदूरों की डाटा फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत किया जाए तथा जो निगरानी समितियां ग्राम पंचायतों में लगाई गई हैं उनकी प्रापर तरीके से मानीटरिंग की जाये वह आने वाले लोगों की सूचना दे अगर कोई भी इस कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन में जो खाना बनाया जा रहा है वह मीनू के तहत ही बनाया जाये। खाना बनाने व पैकिंग करने वालो का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर कराते रहे।
वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभाग के द्वारा अभी तक कार्ययोजना नही उपलब्ध करायी गयी है वह शीघ्र ही उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि 10 जून 2020 तक सभी गढ्ढा खुदान की कार्यवाही पूर्ण कर ले तथा एक जून 2020 से गढ्ढा खुदान की रिपोर्ट प्रतिदिन डीएफओ कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ने हैण्डपंपों की रिबोर में लापरवाही पर डीपीआरओ पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर हैण्डपंपों की रिबोर की प्रगति में तेजी लायी जाये। वहीं जिलाधिकारी ने डीएसओ को प्रवासी मजदूरों को राशन दिये जाने हेतु सत्यापन कार्य शीघ्र किये जाने के भी निर्देश दिये। इस मौके अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।