कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टिड्डी दल की बैठक की समीक्षा की। बैठक में शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा के लिए टीम का गठन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा टिड्डी दल से फसलों की सुरक्षा के लिए उपाय व रोकथाम की कार्यवाही समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए ताकि फसलों को टिड्डी दल के आक्रमण से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी को जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि टिड्डी दल मध्य प्रदेश के दतिया जिले से उत्तर प्रदेश के झांसी एवं सोनभद्र जिले में प्रवेश कर चुका है, वर्तमान में झांसी जनपद की मोट तहसील से होते हुए नोटा, सेंदरी गांव होते हुए परौछा डैम पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में जनपद दोसा के सिकराई विकासखंड में इसकी लोकेशन प्राप्त हुई है, जोकि अनुकूल परिस्थितियों में आगरा जनपद में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने बताया कि टिड्डी कीट की तीन अवस्था होती हैं, जिसमें से व्यवस्क की अवस्था काफी हानिकारक होती है और वह दल दिन के समय सूर्य की चमकीली रोशनी में तेज उड़ाका झुंडो के रूप में उड़ते रहते हैं, शाम के समय व झाड़ियों व पेड़ों पर आराम करने के लिए नीचे उतर जाते हैं और वहीं पर रात गुजारते हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाइयों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि टिड्डी दल के प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए ग्राम स्तर पर एक साथ एकत्रित होकर ढोल नगाड़े, टीन के डिब्बे, थालियां एवं माइक आदि के द्वारा शोर करने से टिड्डी दल खेतों में नीचे नहीं उतरता, जिससे फसलों को हानि से बचाया जा सकता है। टिड्डी दल दिन डूबने से दिन निकलने तक पेड़ पौधों पर आश्रय लेती हैं। ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में कृषि रक्षा रसायनो का छिड़काव मेलाथियान, क्लोरोपाइरीफास एवं फिपरोनिल का छिड़काव ट्रैक्टर माउंट स्पेयर, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के साथ-साथ नेपसेक स्पेयर से किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसकी जानकारी हेतु जिला कृषि अधिकारी 9794666005 व उप निदेशक कृषि 9532999651 के मोबाइल नम्ब्र पर सम्पर्क कर ले सकते है। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।