फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वीर सावरकर नगर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक पथ संचलन निकाला गया। जो विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ आसफाबाद पर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का कई जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आज पथ संचलन नगर में आसफाबाद एक विद्यालय से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ। पूर्व निर्धारित स्थान पर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यकारणी सदस्य किशन कुमार ने संघ के बारे में प्रकाश डालते हुये कहा कि 1925 में नागपुर के मोहिते के बाड़े में केशव राव, बलीराम, हैडगेबार द्वारा संघ की स्थापना पांच मासूम बच्चों को लेकर संघ की शाखा लगायी थी। आज पूरे भारत वर्ष के साथ-साथ विदेश में संघ की शाखाएं चल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि संघ शाखाओं में होने वाले खेलकूद के माध्यम से युवाओं को भारतीय संस्कार देने का कार्य करता है। पथ संचलन में महानगर संघ चालक रमाशंकर सिंह, नगर संघचालक वेदप्रकाश गुप्ता, हरिओम गुप्ता, सुरेश, विश्नू, महेश जैन, मुकेश गुप्ता, क्षेत्रपाल, ओमप्रकाश चित्तौड़ी, रमाकान्त यादव, संदीप गुप्ता के साथ-साथ सैकड़ों स्वयं सेवक कदम से कदम मिलाकर कार्यक्रम में चल रहे थे।