ससुराली मौके से हुए फरार, मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एका क्षेत्र के गांव के अन्तर्गत नगला भूर्ण में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाहिता की मौत के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मृतका के मायका पक्ष की तहरीर के आधार पर थाना एका पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगला गोकुल निवासी मानसिंह ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री रीना की शादी 28 फरवरी को नगला भूर्ण निवासी कुलदीप के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। मायका पक्ष की माने तो ससुराल पक्ष दहेज की मांग कर रीना को परेशान करता था। जिसकी शिकायत रीना ने अपने माता-पिता से की थी। जिस पर मायका पक्ष ने जल्द आकर उसके ससुरालियों से बात करने और मामले को सुलझा लेने का आश्वासन रीना को दिया था। आज रीना के मायका पक्ष का एक रिश्तेदार हरवीर सिंह रीना की ससुराल में शादी का कार्ड देने गया तो घर में कोई नहीं दिखा। रीना एक बरामदे में खाट पर लेटी दिखी। हिलाने-डुलाने पर रीना के शरीर में हलचल नहीं देख हरवीर सन्न रह गया। रीना की मौत हो चुकी थी। हरवीर ने पूरे वाकया की जानकारी रीना के परिजनों को दी। तो हड़कम्प मच गया मौके पर पहुंचे रीना के मायका पक्ष ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जहां उसका पोस्ट मार्टम किया गया। पोस्ट मार्टम के बाद शव मायके पक्ष को सौंप दिया गया है। पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दविश देना शुरु कर दिया है।