Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमूल डेयरी में वाणिज्य उत्सव का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमूल डेयरी में वाणिज्य उत्सव का आयोजन

कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा अमूल डेयरी में वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जनपद में निर्यात उद्योगो को बढ़ावा देना है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पहले इस जनपद को बिकरू काण्ड, बेहमई काण्ड और चम्बलों के नाम से पहचाना जाता था परन्तु आज जनपद में विकास निर्यात संवर्धन के बारे में बात कर रहा है यही यहां का विकास है। मुझे संतोष है कि यह वही कानपुर देहात है जिसमें बहुत सी बड़ी कम्पनियां है जिनके प्रोडक्ट देश एवं प्रदेश के साथ-साथ विदेशो में भी जाते है, वहीं उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर वह सीधे प्रशासन से सम्पर्क कर सकते है और उनकी पूरी मदद की जायेगी। वहीं एनओसी को लेकर उन्होंने उद्यमियों को बताया कि यह प्रक्रिया 72 घण्टे की है, इसमें किसी भी तरह के लालफीताशाही में फसने की जरूरत नही है वह सभी मानको को पूरा कर एनओसी ले सकते है। आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव मना रहे है और आज रोजगार को बेहतर करने की जरूरत है, जिसके लिए हम दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत है। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कोरोना काल के बाद सभी सीमित मात्रा में एकत्र होकर एक बेहतर औद्योगिक माहौल को बना सके। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उद्यमियों को सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था समय के साथ उपलब्ध करायी जाती रही है और आगे भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पहले समय में उद्योग स्थापित करने के लिए इतनी सुविधाऐं नही थी परन्तु उद्योग बेहतर थे, आज लघु उद्योगों को और बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे जनपद में रोजगार भी बढे़ेगे और जनपद एक नई उचाईयों को छुऐगा। वहीं कार्यक्रम में अरविंद फुट वियर जामा कारपोरेशन, नेरोलक, प्राची लेदर, राकेश मसाला, जेके पालीमर, सावित्री इंडस्ट्रीज बनासकांठा जिला सहकारी संघ अमूल डेरी समेत 16 उद्यमियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जीएम डीआईसी चन्द्रभान सिंह, एआरटीओ प्रशासन मनोज वर्मा, एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर अजय बाजपेयी, आईआईए के चेयरमैन राजीव शर्मा, MSME फोरम से हरदीप सिंह राखरा जी नेरोलक से गौरव सिन्हा आदि अधिकारीगण व उद्यमी उपस्थित रहे।