Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौचालय का पैसा खाते में न भेजने पर सचिवों को लगी फटकार

शौचालय का पैसा खाते में न भेजने पर सचिवों को लगी फटकार

कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालयो, पंचायत भवन इत्यादि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की, इस बैठक में पंचायत सचिव आदि ने प्रतिभाग किया। बैठक में बताया गया कि कुछ सचिवों द्वारा शौचालय का पैसा लाभार्थियों के खाते में नही भेज रहे है, जिससे कि कुछ शौचालय अभी बने नही है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सविचों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीन दिन के अन्दर अगर किसी भी लाभार्थी के खाते में पैसा नही भेजा गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। वहीं सामुदायिक शौचालयों में समूह की महिलाओं को देख रेख हेतु रखा जाना है तथा जहां समूह की महिलाओं को सामुदायिक भवन की देख रेख हेतु नही रखा गया है उन्हें चिन्हित कर शीघ्र रख ले जिससे कि सामुदायिक शौचालय समय से खुले तथा बन्द हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।