Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  प्रभारी मंत्री ने दीपावली मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ

 प्रभारी मंत्री ने दीपावली मेले का फीता काटकर किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा पहली बार तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नगर निगम दीपावली मेले का आगाज किड्स कॉर्नर स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया। इसके बाद महात्मा गांधी स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुती दी गई। वहीं मेले में आर्टीफिशल फूल, कपड़े, खिलौने, चूड़ी, सजावट के सामान के अलावा खाने-पीने की स्टॉल आकर्षण का केंद्र रही। वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले भी लगाए गए। इससे पूर्व सुबह जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मेले में सांसद चंद्रसेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, भाजपा महानगर राकेश शंखवार, भाजपा महिला मोर्चा बबिता चौहान, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, मयंक भटनागर, राधेश्याम यादव, दीपक चौहान के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।