Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » Kanpur Metro: ट्रेन के ट्रायल रन को CM ने दिखाई हरी झंडी

Kanpur Metro: ट्रेन के ट्रायल रन को CM ने दिखाई हरी झंडी

कानपुर नगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा मेट्रो ट्रेन डिपो परिसर, रावतपुर, कानपुर नगर में बटन दबाकर प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर व मेट्रो ट्रेन का अवलोकन भी किया गया, इस अवसर पर मंत्री औद्योगिक विकास सतीश महाना, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, अशोक रावत, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, उपेन्द्र सिंह पासवान, अभिजीत सिंह सांगा, भगवती प्रसाद सागर, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र सिंह, सचिव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार डी0एस0 मिश्रा, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 रेल मेट्रो कारपोरेशन कुमार केशव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर केवल आबादी के हिसाब से ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र के रुप में भी जाना जाता है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से कानपुर वासियों को मेट्रो ट्रेन की सुविधा बहुत जल्द प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर, 2019 को कानपुर मेट्रो के शिलान्यास का कार्यक्रम यहां संपन्न हुआ था, पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया व हमारा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा था, कोरोना कि इस वैश्विक चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश रेल कारपोरेशन ने जो उपलब्धि हासिल की है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह भारत सरकार व राज्य सरकार की संयुक्त व्यवस्था है जो उत्तर प्रदेश रेल कारपोरेशन द्वारा संचालित है और अगले 04 से 06 सप्ताह के अन्दर कानपुर शहर वासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल रन के पूर्ण हो जाने के पश्चात देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा मेट्रो ट्रेन का शुभारम्भ करके शहरवासियों को मेट्रो ट्रेन की यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी बहुत ही कम समय में कानपुर मेट्रो का समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन की टीम को बधाई देता हूं और भारत सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि कानपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है तथा आबादी में भी बहुत बड़ा है उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने बहुत ही कम समय में पहले चरण में 09 किलोमीटर का कार्य पूर्ण किया है, इसमें 09 स्टेशन होंगे और बहुत बड़ी आबादी को इसकी सुविधा मिलेगी शहर को प्रदूषण से भी निजात मिलेगा। कानपुर अब औद्योगिक क्षेत्र व आबादी ही नहीं बल्कि मेट्रो सिटी (बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा) के लिए भी जाना जाएगा तथा औद्योगिक विकास में भी इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।