Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर जताई खुशी, मिष्ठान बांटा

कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर जताई खुशी, मिष्ठान बांटा

शहीद हुए किसानों के परिवारों को एक करोड़ व दें सरकारी नौकरी- ब्रजमोहन राही
हाथरस। केंद्र की सरकार द्वारा आज तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान किए जाने पर जनपद न्यायालय प्रांगण में अधिवक्ताओं ने भी भारी खुशी का इजहार किया और पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट ने कहा कि आखिरकार किसानों के आगे सरकार झुकी है और करीब एक साल से किसानों का आन्दोलन पूरे देश में धरना प्रदर्शन के रूप में चल रहा था। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में लगभग 650 किसान शहीद हो चुके हैं और कल रात सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार को झुकना पड़ा है और आखिरकार काले कानूनों को वापस लेना पड़ा है। तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद पूर्व विधायक प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एडवोकेट ने मांग की है कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
आज दीवानी कचहरी न्यायालय प्रांगण में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित किया गया और कहा कि पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। मिष्ठान वितरित करने के मौके पर विजय सिंह प्रेमी, राजीव तिवारी, रामब्रज सिंह, एनड़ी शाही, रामेश्वर दयाल, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण वीर राणा, मुकेश कुमार, ठाकुर प्रेमपाल सिंह, अखिलेश कुमार, मंजूर अहमद अब्बासी, संजय कुमार, साहूकार सिंह, योगेंद्र सिंह, मोहम्मद इरफान, केके चौधरी, हरीमोहन शर्मा, अजय कुमार, वीरी सिंह कर्दम, डॉ. रईस अहमद अब्बासी, चंद्रपाल सिंह कुशवाहा आदि तमाम लोग मौजूद थे।