थानों में बरसों से तैनात सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव जरूरी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जहाँ विभागीय आदेश के अनुपालन में दो निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक को गैर जनपद स्थानांतरित होने के कारण कार्यमुक्त कर दिया।वहीं दस के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किए है।नवीनतम आदेश के अनुसार सम्बन्धित निरीक्षकों को नवीन नियुक्ति पर तत्काल रवाना होने और लौटती डाक से अनुपालन आख्या प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया है।
जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर ऐसे फेरबदल किए जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह भी है कि निरीक्षक और उप निरीक्षक के तबादले से कुछ समय के लिए थानों में कार्य भी प्रभावित होता है।
बताते चलें कि जनपद के कई थाने ऐसे हैं जहां पर थाना प्रभारी के बदलाव के साथ-साथ वहां कई वर्षों से तैनात सिपाही के भी बदलाव की आवश्यकता है जिससे कि ग्रामीण स्तर पर भी कानून व्यवस्था चुस्त-दरुस्त रह सके।थाने में बरसों से तैनात सिपाही क्षेत्र के अपराधियों से घुलमिल जाते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि कुछ मामले थाने में आने से पहले ही मार्ग में ही उनका सुलह समझौता करा दिया जाता है और इन्हीं कारणों से थानों में पुराने दर्ज मुकदमें लंबित होते चले जाते हैं और न्याय नहीं मिल पाता है या फिर यूं कहें कि मुखबिर नेटवर्क ध्वस्त होता जा रहा है।