Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधि सम्मेलन 25 को

पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधि सम्मेलन 25 को

सम्मेलन में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाह जनसभा को करेंगे संबोधित
फिरोजाबाद। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन 25 दिसंबर दिन शनिवार को जसराना विधानसभा के ग्राम पालम में होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक ग्राम नवादा में हुई।बैठक में पूर्व राज्य मंत्री रमेश चंद्र शाक्य फौजी ने कहा की आजादी के बाद से अभी तक जिन लोगों को उनके अधिकार नहीं मिले। उनके अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पार्टी की संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा लगातार संघर्षरत है। इसी के तहत 25 दिसंबर को जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबू सिंह कुशवाहा कस्बा पालम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह नेताजी, पूर्व आगरा मंडल महासचिव अश्वनी कुशवाहा, डॉ राधेश्याम कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, विपिन कठेरिया आदि मौजूद रहे।