Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इलाज के अभाव में मानसिक रोगी महिला की हुई मौत

इलाज के अभाव में मानसिक रोगी महिला की हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के रैय्यापुर मजरे कोटिया चित्रा गांव में पीआरवी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते मानसिक रोगी महिला की मौत हो गई।उसका शव सुबह गांव के बाहर बने एक घर के सामने पड़ा मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।फिलहाल महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम एक अधेड़ महिला क्षेत्र के बादशाहपुर गंगा घाट पर गंगा नदी के दलदल में फंस गई थी।आसपास मौजूद चरवाहों ने उसे बाहर निकाला था।देखने से प्रतीत हो रहा था कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।पड़ोसी गांव शहजादपुर निवासी विनोद कुमार पांडेय ने उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया।वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।लेकिन बताते हैं कि कोई साथ न होने की वजह से एंबुलेंस उसे जिला अस्पताल नहीं ले गई। जिसके बाद युवक उसे साथ लेकर आया और रैय्यापुर गांव के बाहर बने घर के पास छोड़कर चला गया।रात में महिला की मौत हो गई।सुबह घर के लोग जगे तो दरवाजे पर महिला का शव पड़ा देखा।घबराये घरवालों ने प्रधान नरेंद्र यादव को सूचना दी।घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई।प्रधान ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।सूचना मिलते ही कोतवाल शिवशंकर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।बताते हैं कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।बोलने व खाने पीने में भी असमर्थ थीं।कोतवाल ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।शिनाख्त करायी जा रही है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।