Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडी शुल्क के विरोध में किराना व्यापारियों की दूसरे दिन भी बाजार बन्दी

मंडी शुल्क के विरोध में किराना व्यापारियों की दूसरे दिन भी बाजार बन्दी

हाथरस। खाद्य पदार्थों एवं खाद्य कारोबार करने वालों पर मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी हाथरस होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं किराना रिटेल मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा मंडी शुल्क का विरोध करते हुए जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। वहीं आज अपनी-अपनी दुकानों को भी बंद रखकर बाजार में हड़ताल की गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
हाथरस होलसेल किराना मर्चेन्ट्स एसोसिएशन एवं रिटेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा आज उत्तर प्रदेश किराना व्यापार मंडल के आव्हान पर मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों द्वारा शहर के पसरट्टा बाजार एवं घंटाघर, नजिहाई बाजार में जहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं बाजारों को बंद रखा गया और मंडी फीस शुल्क से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा मंडी अधिनियम कानून तुरंत वापस लिया जाए।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ, राकेश माहेश्वरी, श्याम बाबू वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, देवेश वार्ष्णेय, राजबहादुर वार्ष्णेय, विनोद कुमार मित्तल, अनिल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अरुण कुमार माहेश्वरी, राजेंद्र अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, अनिल वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, कन्हैयालाल शर्मा, अजय मोना, पदम नारायण अग्रवाल, जगदीश बाबू अग्रवाल, विशन स्वरूप अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, हरिओम अग्रवाल, अशोक कुमार मित्तल, संजय मित्तल, सुनील अग्रवाल, कन्हैयालाल वार्ष्णेय, मोहनलाल माहेश्वरी, मोहनलाल वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, योगेश शर्मा, अजय भोला, आकाश वार्ष्णेय के अलावा रिटेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा भी मंडी शुल्क के विरोध में विरोध प्रदर्शन एवं बाजार बंदी की गयी तथा रिटेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द राम, महामंत्री राहुल चौधरी किराना वाले, दीपक गुप्ता, विवेक वार्ष्णेय पम्मी, कपिल वार्ष्णेय, अतुल अग्रवाल, राजेंद्र वार्ष्णेय, नंद कुमार वार्ष्णेय, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय अपना वाले, विशाल वार्ष्णेय आदि तमाम व्यापारी शामिल थें।