सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मंदिरों से घण्टे चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 32 घंटे , घटना में प्रयुक्त कटर, प्लास एवं 1 तमंचा 315 बोर , 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई है । ज्ञात हो कि सात जनवरी को भानुप्रकाश शर्मा निवासी मौहल्ला दमदमा थाना सिकंदराराऊ एवं वादी मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम जिरौली कलां थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि मौहल्ला तुरजयी स्थित दुर्गा मंदिर, मौहल्ला गौसंगज स्थिति पीपलवाली माता मंदिर, रेलवे कालोनी दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के घंटे चोरी कर ले गये हैं । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा मदिरों से घण्टे चोरी की घटना करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है, जिसको बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है । पुलिस ने राजकुमार पुत्र सुभाष बाल्मीकि निवासी लालगढ़ी थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को जेल भेजा है।जिनकी निशानदेही पर 32 घण्टे पीतल वजन लगभग 100 किलोग्राम चोरी के तथा 1 तमंचा 315 बोर , 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक कटर, एक प्लास, एक मोटरसाईकिल टीवीएस फोनिक्स बरामद की है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह , हेड कांस्टेबल राकेश कुमार , कांस्टेबल शहादत अली एवं विजय बहादुर शामिल हैं ।