Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सवारियों से भरा ऑटो पलटा, चलक समेत तीन घायल

सवारियों से भरा ऑटो पलटा, चलक समेत तीन घायल

शिकोहाबाद। इटावा से सिरसागंज आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर नगला राधे के समीप पलट गया। जिसमें ऑटो चालक सुभाष पुत्र रामप्रकाश निवासी आसफाबाद और ऑटो में सवार यात्री महिला भगवान देवी (60) पत्नी पन्नालाल और उसकी पौत्री मोनिका (12) घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।