Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष के भांजे ने अपनी सगाई के दिन किया रक्तदान

संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष के भांजे ने अपनी सगाई के दिन किया रक्तदान

कानपुर। शहर में रक्तदान में अग्रणी संस्था संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान के भांजे विक्रम सिंह राना ने अपनी सगाई के दिन स्टेज पर रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान विक्रम की होने वाली दुल्हन और परिवार के लोग उपस्थित रहे। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि जँहा लोग अपने घर वालो को जरूरत पड़ने पर ब्लड नही देते है। वही उनके भांजे ने अपनी सगाई के दिन रक्तदान करके उन लोगो को ये संदेश देने का काम किया है, की प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। आई एम ए ब्लड बैंक की टीम ने वँहा पहुंचकर रक्तदान करवाया। सन्तोष सिंह ने बताया कि उनके भांजे के साथ उसकी दुल्हन को भी रक्तदान करना था। परन्तु दुल्हन का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से उसका रक्तदान नही हो सका, विक्रम की शादी 6 महीने बाद होना सुनिश्चित हुई है। शादी के दिन विक्रम ने अपनी पत्नी के साथ रक्तदान का संकल्प लिया।