Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा दिया गया निर्वाचन का प्रमाण पत्र

विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा दिया गया निर्वाचन का प्रमाण पत्र

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना गोरा बाजार स्थित आईटीआई हाल में 177-बछरावां (अ.जा.) प्रेक्षक मधुष्मिता साहू, 179-हरचन्दपुर प्रेक्षक वीना एन माधवन, 180-रायबरेली कांतिलाल डांडे, 181-सरेनी प्रेक्षक आर।एच.ठाकरे, 182-सलोन (अ.जा.) प्रेक्षक डा0 नितिन जावले, आई.ए.एस. एवं 183-ऊँचाहार प्रेक्षक विशाल गुप्ता, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की उपस्थिति में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना समाप्ति तक मा. प्रेक्षकगणों, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापक निगरानी रखकर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 177-बछरावां (अ.जा.) में ई.वी. एम. एवं डाकमत को मिलाकर बहुजन समाज पार्टी की लाजवंती कुरील को 13730, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी श्याम सुन्दर को 65747 वोट, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी सुशील कुमार पासी को 56835 वोट, अपना दल पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत को 62935 वोट प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्याम सुन्दर ने अपना दल के प्रत्याशी से 2812 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुई। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 179-हरचन्दपुर में ई०वी०एम० एवं डाकमत की मिलाकर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी राकेश सिंह को 78009 वोट, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी राहुल राजपूत को 92498 वोट, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी शेर बहादुर को 7335 वोट, कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी सुरेन्द्र विक्रम सिंह को 16230 वोट प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना के दौरान समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी राहुल राजपूत ने भाजपा पार्टी के प्रत्याशी से 14489 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुए।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 180-रायबरेली में ई०वी०एम० एवं डाकमत की मिलाकर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अदिति सिंह को 102429 वोट, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी मो. अशरफ को 9331 वोट, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी राम प्रताप यादव को 95254 वोट, कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी डा. मनीष चौहान को 14954 वोट प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना के दौरान भाजपा पार्टी से प्रत्याशी अदिति सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से 7175 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुई। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 181-सलोन (अ.जा.) में ई०वी०एम० एवं डाकमत की मिलाकर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी अर्जुन कुमार को 11439 वोट, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अशोक कुमार को 87715 वोट, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी जगदीश प्रसाद को 85604 वोट, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी स्वाती सिंह को 9335 वोट, प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना के दौरान भाजपा पार्टी से प्रत्याशी अशोक कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से 2111 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुए। इसी क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 182-सरेनी में ई०वी०एम० एवं डाकमत की मिलाकर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी सुधा द्विवेदी को 42702 वोट, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी धीरेन्द्र बहादुर सिंह को 62359 वोट, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह को 66166 वोट, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी ठाकुर प्रसाद यादव को 38155 वोट प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना के दौरान समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भाजपा पार्टी के प्रत्याशी से 3807 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुए। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 183- ऊँचाहार में ई०वी०एम० एवं डाकमत की मिलाकर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी अतुल सिंह को 9985 वोट, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी अमर पाल मौर्या को 75893 वोट, समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मनोज कुमार पाण्डेय को 82514 वोट, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी अंजली मौर्या को 34692 वोट प्राप्त हुए। जिसमें अन्तिम चक्र के गणना के दौरान समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मनोज कुमार पाण्डेय ने भाजपा पार्टी के प्रत्याशी से 6621 वोट अधिक पाकर विजयी घोषित हुए। सभी प्रत्याशियों को उनके रिटर्निंग आफिसरों द्वारा निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रभाष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, समस्त आर.ओ. सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।